छत से गिरने से युवक की मौत:भाई को कॉल कर बोला था- जान को खतरा है; परिजनों ने जांच की मांग की

उज्जैन

 

उज्जैन में रहकर ढाबे पर कारीगर का काम करने वाले 28 वर्षीय मनीष मालवीय की शनिवार देर रात छत से गिरने पर मौत हो गई। परिवार ने घटना पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है। घटना से डेढ़ घंटे पहले युवक ने भाई को फोन कर अपनी जान को खतरा बताया था। मनीष मूल रूप से शाजापुर जिले के गुढ़लिया गांव का रहने वाला था।नीलगंगा थाना क्षेत्र के गधा पुलिया, शिवाजी नगर में रहने वाले मनीष मालवीय (28) देर रात घर की छत से गिर गया। गंभीर चोट आने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मनीष विगत तीन साल से उज्जैन में रहकर ढाबों और रेस्टोरेंट में कारीगर का काम करता था।

परिवार ने जताया संदेह

मनीष शाजापुर जिले की गुलाना तहसील के ग्राम गुढ़लिया का निवासी था। गांव के सरपंच जीवन सिंह परमार ने बताया कि मौत की सूचना उन्हें शनिवार रात एक लड़की ने फोन पर दी थी। परिवार का आरोप है कि घटना से कुछ देर पहले मनीष ने अपने भाई को फोन कर बताया था- “डेढ़ लाख रुपए नहीं दिए तो ये लोग मुझे मार देंगे। “इस कॉल के करीब डेढ़ घंटे बाद उसकी छत से गिरने की सूचना मिली।

तीन साल से अकेले रह रहा था

मनीष की शादी नहीं हुई थी और वह तीन वर्षों से उज्जैन में अकेले रहकर काम कर रहा था। उसका परिवार शाजापुर जिले में रहता है। परिवार का कहना है कि मनीष किसी आर्थिक दबाव या विवाद में उलझा हुआ था, जिसका पता उसकी अंतिम कॉल से चलता है।

परिजन और ग्राम गुढ़लिया के सरपंच ने पुलिस से पूरे मामले की विस्तृत और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा दिया है और जांच जारी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment