उज्जैन। दुकानदार के टॉयलेट जाने का फायदा उठाकर बदमाश ने गल्ले में रखे 1.20 हजार रूपये उड़ा दिये थे। 8 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया तो उसने नाबालिग और एक अन्य के साथ चार दिनों तक रैकी करने और रूपये चोरी करना कबूल कर लिया। नाबालिग को पकड़ाने के बाद उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।
बड़नगर के जय स्तंभ चौक में रहने वाला मुफद्दल पिता शब्बीर हुसैन कोर्ट चौराहा पर फकरी स्टील की दुकान संचालित करता है। 22 मई की दोपहर 3.20 बजे दुकान पर मुफद्दल के पिता बैठे थे। जिन्होने ग्राहको से प्राप्त 1.20 लाख रूपये गल्ले में रखे और लॉक कर चाबी पास में रख दी। कुछ देर बाद वह टॉयलेट के चले गये। मुफद्दल ग्राहको को सामान दिखा रहा था। पिता वापस आये तो गल्ले में चाबी लगी दिखाई दी। उन्होने गल्ला खोला तो उसमें रखे रूपये गायब थे। दिनदहाड़े दुकान में चोरी होने पर पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की गई। पुलिस ने जांच शुरू कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें एक युवक रूपये निकालते दिखाई दिया। जिसकी तलाश शुरू की गई तो सामने आया कि ग्राम पीलझलार का रहने वाला नंदन गुर्जर पिता विलोसलाल जाति पारदी 29 साल है। उसकी धरपकड़ के लिये थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने एएसआई मानसिंह वास्कले, शैतानसिंह डिंडौर, प्रधान आरक्षक राहुलसिंह राठौर, हेमराज खरे, आरक्षक महेश मौर्य, रूपेश पर्ले की टीम बनाई। मामले में आरोपी की पहचान होने पर 30 मई को प्रकरण दर्ज किया गया। रविवार-सोमवार रात पता चला कि उक्त आरोपी नंदन गुर्जर खोप दरवाजा पर कहीं जाने के लिये बैठा हुआ है। तत्काल टीम ने घेराबंदी की और उसे हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 32 हजार 20 रूपये भी बरामद कर लिये गये। आरोपी ने कबूल किया चोरी में उसके साथ बक्षराज फैक्ट्री के पास रहने वाला नाबालिग और एक अन्य भी शामिल था। पुलिस ने दोनों की तलाश में दबिश मारी, नाबालिग हिरासत में आ गया, लेकिन तीसरा साथी फरार होना सामने आया। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से नंदन गुर्जर को जेल भेजा गया है। नाबालिग को जमानत में रिहा कर दिया गया।
फरार आरोपी ने नाबालिग के साथ की रैकी
नंदन गुर्जर के हिरासत में आने पर उसने बताया कि वारदात से वहले चार दिनों तक नाबालिग और उसके साथी ने दुकान पर नजर रखी, वह भी रैकी में शामिल था। वारदात वाले दिन नाबालिग ने दुकानदार को गल्ले में नोटों की गड्डी रखते देख लिया था। जिसके बाद वह मौके की तलाश में जुट गया। दुकानदार जैसे ही उठा। उसने फायदा उठाकर गल्ले के पास रखी चाबी से लॉक खोला और गड्डी लेकर भाग निकला। वारदात के बाद रूपये आपस में बांट लिये थे। कुछ रूपये मौज-मस्ती में खर्च कर दिये। थाना प्रभारी के अनुसार फरार आरोपी के गिरफ्त में आने पर शेष राशि बरामद की जायेगी।
