चरक अस्पताल में ठेका लेने के लिए फर्जी दस्तावेज की आशंका: सीएस ने कोतवाली थाने में दिया आवेदन
उज्जैन। चरक अस्पताल में ठेका प्राप्त करने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और वर्क ऑर्डर लगाए जाने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इस पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय से कोतवाली थाना पुलिस को औपचारिक आवेदन सौंपा गया है।
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, चरक हॉस्पिटल में विभिन्न सेवाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। इसी बीच एक ठेका फर्म द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों पर सवाल खड़े हो गए हैं। आशंका जताई गई है कि उक्त फर्म ने ठेका प्राप्त करने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और वर्क ऑर्डर लगाए हैं।
सीएस ने मांगी जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ कार्यालय के सीएस (सिविल सर्जन) ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। पुलिस को दिए गए आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि यदि दस्तावेजों की सत्यता की जांच नहीं हुई तो भविष्य में सरकारी धन का दुरुपयोग और चिकित्सा सेवाओं में गड़बड़ी की आशंका है।
थाना कोतवाली का रुख
कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है। यदि दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई जाती है तो फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
सरकारी तंत्र पर सवाल
यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टेंडर प्रक्रिया पर भी सवाल उठने लगे हैं। जानकारों का मानना है कि यदि समय रहते इस प्रकार की अनियमितताओं पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो इसका सीधा असर आम नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ेगा।
