उज्जैन। घटिया में रविवार सोमवार रात युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तड़के 4 बजे हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में लगी है वहीं हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।
घटिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि रात 12 बजे की लगभग ग्राम निपानिया गोयल में जय श्री महाकाल टी स्टाल के सामने एक युवक को चाकू मारने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही खबर आई की युवक की मौत हो चुकी है। घटनास्थल पर जांच में सामने आया कि मृतकभादर उर्फ बहादुर लाल परमार पिता नरवा परमार 34 वर्ष ग्राम डूंगला राघवी का रहने वाला है। उसकी लाश फुटपाथ पर पड़ी थी। आसपास लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसे अज्ञात लोगों ने चाकू मारे थे। थाना प्रभारी के अनुसार हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है। मामले में तड़के 4 बजे हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।
