उज्जैन। उज्जैन में गोल्डन बाबा के नाम से मशहूर रोशन यादव ने बाबा महाकाल की सवारी के समय को लेकर आपत्ति ली है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से सवारी की व्यवस्था सुधारने का आग्रह किया है। पोस्ट में रोशन यादव महाकाल की सवारी में फैली अव्यवस्थाओं के बारे में बोल रहे हैं वह वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि सोमवार को जो बाबा महाकाल की सवारी निकली उसे प्रशासन द्वारा शाम 6:30 बजे ही नगर भ्रमण करवाकर मंदिर के अंदर कर दिया गया। जबकि यह कोई नियम नहीं है। मंदिर में सवारी अंदर होने का समय 7:15 बजे का है। प्रशासन की मनमानी की वजह से कई श्रद्धालु सवारी के दर्शन नहीं कर पाए। वही सवारी में सेवा देने वाले लोगों से भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है। सवारी में भाजपा नेता गब्बर भाटी से भी दुर्व्यवहार किया गया। भजन मंडलियों को भी सवारी में शामिल होने से रोका जा रहा है। गोल्डन बाबा रोशन यादव ने वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव से आग्रह किया है कि सवारी की व्यवस्था को सुधरी जाए। ताकि श्रद्धालु पालकी के दर्शन कर सके और सवारी में सेवा देने वाले भी दुर्व्यवहार का शिकार ना हो।
गोल्डन बाबा के नाम से प्रसिद्ध रोशन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर सवारी के समय को लेकर उठाई आपत्ती मुख्यमंत्री मोहन यादव से व्यवस्था सुधारने का आग्रह किया
