गैंगस्टर सलमान लाला की मौत: सीहोर में पानी भरे गड्ढे में मिला शव
इंदौर का कुख्यात बदमाश सलमान लाला रविवार को मृत अवस्था में सीहोर-इंदौर-भोपाल रोड पर पानी भरे गड्ढे में मिला। उस पर एनडीपीएस और हत्या के प्रयास सहित 32 से अधिक केस दर्ज थे।
ऐसे हुआ घटनाक्रम
-
सलमान अपने भाई को सागर जेल से जमानत पर छुड़ाकर स्कॉर्पियो से लेकर आ रहा था।
-
क्राइम ब्रांच पहले से ही पीछे लगी हुई थी।
-
रात 2 बजे उसने टॉयलेट के लिए गाड़ी रोकी।
-
पुलिस ने घेराबंदी की तो वह अंधेरे में तालाब में कूद गया।
-
दो दिन तक पुलिस को लगा कि वह भाग निकला है, लेकिन रविवार को उसका शव पानी में तैरता मिला।
सलमान लाला का आपराधिक रिकॉर्ड
-
32 से अधिक मामले – एनडीपीएस, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार
-
खजराना में एसआई पर पिस्टल तान चुका था
-
कई बार पुलिस से भिड़ंत
-
गैंगस्टर इमेज – 2 दर्जन से ज्यादा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी, वीडियो व पोस्ट से बदमाशी का प्रचार
-
एमआईजी इलाके में युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था
क्राइम ब्रांच की चिंता
सलमान के पास अवैध हथियार होने की जानकारी थी। पुलिस को आशंका थी कि रोकने पर वह गोली चला सकता है। उसकी पहचान उज्जैन के दुर्लभ कश्यप जैसी बदनामी से होती थी।
