गुजरात से राहत के बाद आसाराम की जोधपुर में अपील

गुजरात से राहत के बाद आसाराम की जोधपुर में अपील

राजस्थान हाईकोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई; सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप से किया था इनकार

गुजरात हाईकोर्ट से 21 अगस्त तक अंतरिम जमानत मिलने के बाद आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट में भी जमानत बढ़ाने के लिए अपील की है। इस पर सुनवाई 11 अगस्त को होगी।

गुजरात हाईकोर्ट का आदेश

  • नाबालिग से रेप के दोषी आसाराम ने स्वास्थ्य समस्याओं के आधार पर जमानत मांगी थी।

  • मेडिकल रिपोर्ट में उनका ट्रोपोनिन लेवल 2465.59 pg/ml पाया गया, जो सामान्य (0–40 pg/ml) से कई गुना अधिक है।

  • डॉक्टरों ने स्थिति को क्रिटिकल बताया।

  • कोर्ट ने मानवीय आधार पर 21 अगस्त तक जमानत बढ़ाई, पूर्व की शर्तें लागू रहेंगी।

  • अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।

सुप्रीम कोर्ट का रुख

  • आसाराम ने पहले सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

  • 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं।

  • कोर्ट ने हस्तक्षेप से इनकार करते हुए हाईकोर्ट को मामले की त्वरित सुनवाई का सुझाव दिया।

ट्रोपोनिन लेवल का महत्व

  • ट्रोपोनिन एक प्रोटीन है जो हृदय की मांसपेशियों में पाया जाता है।

  • हृदय को चोट या हार्ट अटैक में यह खून में रिलीज होता है।

  • सामान्य व्यक्ति में स्तर 0–40 pg/ml होता है।

  • अधिक स्तर गंभीर हार्ट समस्या या जानलेवा स्थिति का संकेत देता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment