गिरफ्त में नहीं आया से छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर,

उज्जैन। महिदपुर में क्लीनिक संचालित करने वाले डॉ. विमल पाठक के खिलाफ 15 साल की बालिका ने उपचार के दौरान गलत तरीके से छूने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बालिका की शिकायत पर पुलिस ने पास्को एक्ट में मामला दर्ज किया था, लेकिन डॉक्टर फरार हो गया था, गुरूवार को भी आरोपित डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। बालिका ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह पेट दर्द का उपचार कराने परिवार के साथ पहुंची थी। उस दौरान डॉक्टर ने क्लीनिक में भर्ती कर बोतल चढ़ाई थी। उस दौरान गलत तरीके से उसने छुआ था, तब वह समझ नहीं पाई थी। 3 दिन बाद दोबारा चैकअप के लिये पहुंची तो डॉक्टर ने दोबारा वैसी हरकत की बेड टच किया। थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। एक टीम परिजनों से पूछताछ कर डॉक्टर के ठिकानों का पता लगा रही है। जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
ग्राम लाखाखेड़ी नाहरपुर प्रतिक्षालय के सामने 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर चालक और उसका भाई सवार था, पांचों घायल हुए है। महिदपुर थाना पुलिस ने बताया कि घायलों  में धर्मेन्द्र पिता बापूलाल वर्मा 45 सालउसकी बहू अनिता और पोती वेदांशी निवासी बोरखेड़ा भैरवगढ़ घायल हुई है। दूसरी बाइक पर राकेश पिता बाबूलाल दखमानिया और उसका भाई बजरंग निवासी निपानिया बदर घायल है। मामले में दोनों की ओर से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment