गांजा तस्कर की पत्नी ने मीटिंग में पत्थर फेंके, कॉलोनीवासियों का चक्काजाम
उज्जैन | 12 अगस्त 2025
उज्जैन के बंगाली कॉलोनी में सोमवार रात तनाव फैल गया, जब गांजा तस्कर अनुज बंगाली की पत्नी गौरी ने समाज की बैठक के दौरान पत्थर फेंककर हंगामा किया और लोगों को धमकाया। घटना के बाद आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने सिंधी कॉलोनी मार्ग पर करीब एक घंटे तक चक्काजाम कर नारेबाजी की।
घटना की पृष्ठभूमि
नीलगंगा पुलिस ने चार दिन पहले अनुज बंगाली को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कॉलोनी के लोग नशा विरोधी बैठक कर रहे थे, तभी गौरी ने पहुंचकर हमला कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी, सीएसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि गौरी को पत्थरबाजी और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। लोगों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
चक्काजाम खत्म
आश्वासन के बाद कॉलोनीवासियों ने रात 11:15 बजे चक्काजाम खत्म किया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
