खुसूर-फुसूर मुखिया के आदेश का पालन

खुसूर-फुसूर

मुखिया के आदेश का पालन

प्रदेश में वर्दी के मुखिया के आदेश का पालन अक्षरश: करने की स्थिति सामने आई है। दागियों की ढुंढाई करते हुए उन्हें सीधे जहां उन्हें होना चाहिए वहां के आदेश थमा दिए गए हैं। इसके साथ ही एक ही केंद्र पर लंबे समय से जमे वर्दीधारियों को भी नियमों के तहत रद्दोबदल कर दिया गया है। जिले में करीब 300 वर्दीधारी प्रदेश मुखिया के आदेश एवं नियमों से प्रभावित हुए हैं। प्रदेश मुखिया ने आमजन की अपेक्षा के अनुरूप ये आदेश जारी करते हुए वर्दी के काम में निष्पक्षता एवं भेदभाव रहित काम के लिए जारी किए हैं। नियमों के तहत रद्दोबदल में कई केंद्रों से जितने वर्दीधारी गए हैं उनकी अपेक्षा केंद्र में कम को भेजा गया है। इससे बडे केंद्रों पर स्टाफ की नई समस्या खडी हो गई है।पूर्व से ही स्टाफ कम था और अब और कम होने की स्थिति बन गई है। इनकी पूर्ति के लिए आगामी दिनों में ही आगे स्थितियों के मान से वर्दीधारियों को केंद्रों पर संतुलन बनाया जाना तय है। अभी तो कुछ केंद्र खाली से हो गए हैं । कुछ वर्दीधारी तमाम प्रकार की जांच एवं आरोपों के तहत लाईन में जमा हो गए हैं। माधवनगर,चिमनगंज,माकडौन से जितनों को रद्दोबदल किया गया है उनकी अपेक्षा यहां वापसी में कम वर्दीधारी दिए गए हैं। खुसूर- फुसूर है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्षता के लिए पहले खूद को त्याग एवं समर्पण करना होता है उसके बाद ही अच्छे दिन आते हैं।

 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment