खाराकुआ थाना वाहन नीलामी से प्राप्त हुआ 75 हजार का राजस्व -आज माधवनगर पर 3 थानों के वाहनों की होगी नीलामी

उज्जैन। सालों से थानों में जप्त वाहनों को नीलाम करने की प्रक्रिया सोमवार को खाराकुआ थाने से शुरू कर दी गई। शासन को 75 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है। आज 11 बजे से माधवनगर थाने पर अनुभाग के 3 थानों के वाहनों को नीलाम किया जायेगा।
आईपीएस राहुल देशमुख ने बताया कि सालों से खाराकुआ थाना परिसर में जप्त 38 वाहनों को नीलाम किये जाने की प्रक्रिया शाम को 5 बजे की गई। नीलामी प्रक्रिया को एसडीएस लक्ष्मीनारायण गर्ग, थाना प्रभारी राजकुमार मालवीय, एसआई लिबान कुजूर और थाना टीम की मौजूदगी में शुरू कराया गया। नीलामी प्रक्रिया में 12 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। नीलामी में दो पहिया वाहनों के साथ कुछ अन्य श्रेणी के वाहन शामिल थे। नीलामी बोली में सभी वाहनों से शासन को 75 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है। वाहनों को खरीदनों वालों में 7 से 8 लोग शामिल थे।
आज 37 वाहनों की होगी नीलामी
आज माधवनगर थाने पर 37 वाहनों की नीलामी होगी। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि माधवनगर थाने के साथ ही अनुभाग के नागझिरी और नानाखेड़ा थानों के वाहनों को भी नीलाम किया जायेगा। माधवगर थाने के 11, नानाखेड़ा के 17 और नागझिरी के 9 वाहन शामिल है। जिसमें दो पहिया के साथ चार पहिया वाहन भी शामिल रहेगा। वाहन नीलामी में शामिल होने वालों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अंकित मूल्यों की 25 प्रतिशत राशि पहले सुरक्षा राशि के रूप में जमा कराना होगी। अधिकतम बोली स्वीकार होने पर संपूर्ण राशि तत्काल जमा कराना होगी। स्वीकृत राशि के उपरांत संपूर्ण राशि जमा नहीं करने पर सुरक्षा राशि जप्त कर ली जायेगी और उक्त वाहन की नीलामी पुन: कराई जायेगी।
बडनगर पुलिस करेगी 14 वाहन नीलाम
वाहन नीलामी की प्रक्रिया में आज बड़नगर थाना भी शामिल होगा। यहां 14 वाहनों को तहसीलदार की मौजूदगी में नीलाम किया जायेगा। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि सुबह 10 बजे थाना परिसर में ही प्रक्रिया शुरू होगी। जिले के सभी थानों पर सालों से जप्त वाहनों को नीलाम करने की प्रक्रिया को प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर पूरा कर चुका है। आगामी दिनों में अन्य थानों के भी वाहनों का नीलाम किया

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment