खड़ी ट्राली से टकराया बाइक सवार, मौत

उज्जैन। ग्राम नारायणा और लाखाखेड़ी के बीच शुक्रवार रात बाइक पर सवार सजन पिता लालसिंह राजपूत निवासी ग्राम नारायणा रास्ते में खड़ी ट्राली से टकरा गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिये आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शनिवार सुबह परिजनों ने बताया कि सजनसिंह के भानेज के यहां बेटी हुई थी। जिसे देखने के लिये लाखाखेड़ी जा रहा था। रास्ते में दुर्घटना हो गई। चिमनगंज थाना पुलिस का कहना था कि दुर्घटनास्थल महिदपुर थाना क्षेत्र का है। मर्ग डायरी जांच के लिये भेजी जायेगी। फिलहाल मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment