डीडीसीए को फोन करके जानकारी दी 24 दिसंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
विराट कोहली 15 साल बाद घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। उन्होंने फोन पर डीडीसीए को इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची में फिटनेस पर कोहली के बयान के बाद बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने विराट को विजय हजारे खेलने के लिए मनाया।
पहले वनडे के बाद विराट ने कहा था- ‘मुझे पता है कब आराम करना है और कब खेलना है।’ उन्होंने कहा था कि वे मैच से पहले एक दिन का ब्रेक लेते हैं, क्योंकि अब 37 साल की उम्र में रिकवरी के लिए समय की भी जरूरत होती है।
कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। टूर्नामेंट 24 दिसंबर से अहमदाबाद में शुरू होगा। कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। वे टी-20 क्रिकेट से 29 जून 2024 और टेस्ट से 12 मई 2025 को रिटायर हो चुके हैं। बेंगलुरु में होंगे दिल्ली के सभी 7 मैच दिल्ली अपने 5 लीग मैच बेंगलुरु के पास अलूर में खेलेगी और दो मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जो कोहली की आईपीएल टीम आरसीबी का होम ग्राउंड है। कोहली ने दिल्ली के लिए आखिरी बार सितंबर 2013 में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी खेला था।
