उज्जैन। हत्या के गवाह का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे गुर्जर गैंग के 2 बदमाशों में से एक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बदमाश के कोर्ट में पेश होने की खबर मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस न्यायालय पहुंची। बदमाश को 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाले अभिषेक उर्फ आनंद पिता रामकिशन सूर्यवंशी 26 वर्ष कुछ माह पहले रतलाम के ढोढ़र में हुई हत्या का गवाह है। 12 मई को उससे रतलाम कोर्ट गवाही के लिये जाना था, उससे पहले 11 मई को कृष्णा टेंट हाऊस के सामने से उसका अपहरण कार से आये कुख्यात गुर्जर गैंग के बदमाश रोशन गुर्जर और अनमोल गुर्जर ने कर लिया था। खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। बदमाशों ने अभिषेक को गवाही बदलने के लिये धमकाया और पुलिस की घेराबंदी देख छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर रोशन और अमनोल के साथ विष्णु खत्री के खिलाफ अपहरण और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने विष्णु खत्री निवासी जूना सोवारिया को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रोशन और अनमोल गुर्जर फरार चल रहे थे। मंगलवार शाम अचानक अनमोल गुर्जर कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया। चिमनगंज पुलिस को कोर्ट में पेश होने की खबर मिली तो न्यायालय पहुंची और अनमोल को 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि रिमांड पर लिये गये बदमाश से पूछताछ कर रोशन का पता लगाया जा रहा है। वहीं जानकारी सामने आई कि अनमोल अपहरण मामले में फरार होने के बाद महाराष्ट्र के धूलिया में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां चला गया था।
कोर्ट में पेश हुआ अपहरण मामले में फरार बदमाश -22 दिन महाराष्ट्र में रहा, रिमांड पर पूछताछ उज्जैन। हत्या के गवाह का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे गुर्जर गैंग के 2 बदमाशों में से एक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बदमाश के कोर्ट में पेश होने की खबर मिलने पर चिमनगंज थाना पुलिस न्यायालय पहुंची। बदमाश को 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। चिमनगंज थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहने वाले अभिषेक उर्फ आनंद पिता रामकिशन सूर्यवंशी 26 वर्ष कुछ माह पहले रतलाम के ढोढ़र में हुई हत्या का गवाह है। 12 मई को उससे रतलाम कोर्ट गवाही के लिये जाना था, उससे पहले 11 मई को कृष्णा टेंट हाऊस के सामने से उसका अपहरण कार से आये कुख्यात गुर्जर गैंग के बदमाश रोशन गुर्जर और अनमोल गुर्जर ने कर लिया था। खबर मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। बदमाशों ने अभिषेक को गवाही बदलने के लिये धमकाया और पुलिस की घेराबंदी देख छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर रोशन और अमनोल के साथ विष्णु खत्री के खिलाफ अपहरण और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने विष्णु खत्री निवासी जूना सोवारिया को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन रोशन और अनमोल गुर्जर फरार चल रहे थे। मंगलवार शाम अचानक अनमोल गुर्जर कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया। चिमनगंज पुलिस को कोर्ट में पेश होने की खबर मिली तो न्यायालय पहुंची और अनमोल को 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया। थाना प्रभारी गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि रिमांड पर लिये गये बदमाश से पूछताछ कर रोशन का पता लगाया जा रहा है। वहीं जानकारी सामने आई कि अनमोल अपहरण मामले में फरार होने के बाद महाराष्ट्र के धूलिया में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां चला गया था। 0000000000
