ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा 5 साल के लंबे इंतजार के बाद फिर से शुरू हो गई है। इस बार यह यात्रा सिक्किम में मौजूद नाथू ला दर्रे के रास्ते से हो रही है। आज सुबह ही 36 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था नाथू ला बॉर्डर को पार करके चीन के तिब्बत क्षेत्र में दाखिल हो गया।
इस पहले जत्थे में 21 से 70 साल की उम्र के श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें 23 पुरुष और 13 महिलाएं हैं। उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के दो जवान भी उनके साथ गए हैं। सिक्किम के गवर्नर ओम प्रकाश माथुर ने नाथू ला में हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर राज्य के कई मंत्री और नेता भी मौजूद थे। ये सभी तीर्थयात्री चीन के तिब्बत क्षेत्र में 11 दिन बिताएंगे, जहाँ वे पवित्र कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के दर्शन करेंगे।
