उज्जैन। मालीपुरा मार्ग महाकाल कनक बिल्डिंग की पार्किंग से चोरी हुई बाइक के मामले में पुलिस ने कैमरों की मदद से 2 युवको को हिरासत में ले लिया। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त को श्रीराम कालोनी में रहने वाले पवन आंजना ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक क्रमांक एमपी 45 झेडए 8638 महाकाल कनक की पार्किंग से अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की और पार्किंग में लगे कैमरों के साथ आसपास के कैमरों को खंगाला। जिसके आधार पर बाइक चोरी करने वालों 2 युवको की पहचान हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर भूपेंद्र पिता किशनलाल गोधा 28 साल निवासी मोती नगर रतलाम हाल मुकाम महालक्ष्मी विहार चिमनगंज और संदीप पिता कैलाश पटेल 30 साल निवासी डाबरीपीठा को हिरासत में लिया। उनके पास से बाइक बरामद की गई। वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन खड़ा करते लॉक करें तथा संभव हो तो सुरक्षा उपकरण (एंटी-थेफ्ट लॉक, जीपीएस आदि) का उपयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाना पुलिस को देकर अपराध को रोकने में भूमिका निभाएं।
कैमरो की मदद से मिला बाइक चुराने वालों का सुराग
