केरल में भाजपा से टिकट न मिलने पर आरएसएस कार्यकर्ता ने आत्महत्या की

नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम के त्रिक्कनापुरम में एक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, थम्पी ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर यह कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक, वह तिरुवनंतपुरम कॉरपोरेशन के त्रिक्कनापुरम वार्ड से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि भाजपा की उम्मीदवार सूची में उनका नाम नहीं है, तो वह दुखी हो गए। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि स्थानीय नेताओं के बालू माफिया से जुड़े हितों के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला। वे स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। हालांकि शनिवार दोपहर उन्होंने अपनी जान दे दी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment