केन्द्रीय जेल में मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

उज्जैन। केन्द्रीय जेल भैरूगढ़ में शनिवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देश के पालन में बंदियों के लिये आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम वार्षिक कैलेंडर 2025-26 के द्वितीय चरण में 21 से 30 मई तक अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा उज्जैन द्वारा आत्म/व्यक्तित्व परिष्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द्वारा बंदियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए उद्बोधन दिया गया कि भारत जैसे प्रगतिशील देश के लिए कुपोषण, गरीबी, निरक्षरता, बीमारी, अपराध एवं आतंक की मूल जड़ नशा ही होकर इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इससे प्रेरित होकर बंदियों द्वारा अपनी सहर्ष स्वीकृति के साथ जेल परिसर में ही प्रदर्शनी, रैली का आयोजन किया। जिसमें सभी बंदी शामिल हुए और भविष्य में रिहाई के बाद स्वयं को एवं अपने आस-पास के लोगों को नशे से दूर रखने का वचन दिया गया। इस दौरान जेल चिकित्सक मोहम्मद फारूक खान, जिला चिकित्सालय से उपस्थित पूजा कोहली, नेहा परमार स्टॉफ नर्स, जेल उपअधीक्षक जसमनसिंह डावर, सहायक अधीक्षक सुरेश गोयल और जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment