सारंगपुर। मोहनपुरा सिंचाई परियोजना देश की ऐसी पहली ऐसी परियोजना है जिससे प्रेशर से खेतों में सिंचाई की जाएगी। भ्याना क्षेत्र में मोहनपुरा परियोजना से सिंचाई का पानी छोडने के कारण किसान खुश हैं, क्योंकि यह परियोजना उनके खेतों तक पानी पहुंचाकर उनकी समृद्धि और खुशहाली का आधार बन रही है। इस परियोजना के तहत किसानों को अब अपने खेतों में पानी मिलेगा, जिससे वे खेती-किसानी कर सकेंगे और पलायन की मजबूरी से बचेंगे। मोहनपुरा परियोजना देश की पहली ऐसी परियोजना है जो प्रेशरयुक्त पाइपलाइन से खेतों की सिंचाई करेगी, जो भविष्य में सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों को अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। यह परियोजना हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखती है, जिससे फसल उत्पादन में सुधार होगा और क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि बढेगी। इन अधिकारियों की मेहनत से पूछा किसानों के खेतों में पानी एसडीओ केसीराम सिसोदिया, इंजीनियर दत्ता पाटिल, सुपरवाइजर अरुण प्रताप सिंह तथा सुपरवाइजर अजय चौहान किसान ने इन अधिकारियों को दिया धन्यवाद
