– घटनास्थल पर मिला पत्थर, कैमरे खंगाल रही पुलिस
उज्जैन। शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड से कुछ दूरी पर कालिदास उद्यान में आज सुबह खून से सनी युवक की लाश मिली है। पत्थर से सिर कुचल कर हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस आसपास लगे कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि सुबह कालिदास उद्यान में कुछ लोग पहुंचे थे जिन्होंने उद्यान के एक हिस्से में खून फैला और युवक की लाश पड़ी देखी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट हुआ कि घटनाक्रम हत्या से जुड़ा हुआ है। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। मृतक युवक का चेहरा बुरी तरह से लहूलुहान था, पास में ही उद्यान में लगे गमले का सीमेंट से बड़ा टूटा हुआ पत्थर पड़ा था। जिस पर खून लगा हुआ था युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था। गणपति की पहचान करने पर सामने आया कि जूना सोमवारिया का रहने वाला राजा पिता चिमनलाल 45 वर्ष है। वह स्क्रैप का काम करता था। परिजन जानकारी लगने पर कालिदास उद्यान पहुंच गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या को रात में अंजाम दिया गया है। घटना कारित करने वालों की संख्या दो या उससे अधिक हो सकती है। जिनका पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे जा रहे हैं।
रात को उद्यान में होती है नशाखोरी
कार्तिक मेला ग्राउंड के पास बने कालिदास उद्यान में रात के समय नशा करने वालों का जमघट लगा रहता है। नगर निगम द्वारा संचालित उद्यान में देख-रेख का अभाव होने पर असामाजिक तत्व यहां पर अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। आशंका जताई जा रही है कि स्क्रैप का काम करने वाला भी अपने साथियों के साथ नशा करने के लिए आया होगा और उनके बीच विवाद होने पर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हत्या में शामिल आरोपियों का पता चलने और गिरफ्तारी होने पर ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
