कालिदास अकादमी में मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

कालिदास अकादमी में मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी होंगी आकर्षण का केंद्र, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल होंगे मुख्य अतिथि

उज्जैन। मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिले का मुख्य कार्यक्रम शनिवार को कालिदास अकादमी परिसर स्थित पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागृह में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के आगमन और प्रदर्शनी अवलोकन से होगी। प्रदर्शनी में स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न विभागों की विकासात्मक उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी। इसके बाद सरस्वती पूजन के साथ उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया जाएगा।

रंगारंग प्रस्तुतियों से सजेगा मंच

स्थापना दिवस पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

अशासकीय कालिदास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी मालवी लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे।

सेंट पॉल कॉन्वेंट स्कूल के छात्र राजस्थानी लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।

उद्देश्य – विकास और उपलब्धियों का उत्सव

इस अवसर पर जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश की उपलब्धियों का उत्सव मनाना और विकास कार्यों की झलक आमजन के सामने प्रस्तुत करना है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment