कार सवार 4 बदमाशों ने किया युवक का अपहरण -मारपीट कर छोड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

उज्जैन। लेनदेन के विवाद में सोमवार शाम गौंसा रोड से कार में सवार 4 बदमाशों ने घर लौट रहे युवक का अपहरण कर लिया। उसके साथ कार में मारपीट की गई और रूपयों की मांग की। युवक ने अपने सेठ को कॉल किया और घटना बताई। सेठ की सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई तो कार सवार युवक को छोड़कर भाग निकले।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि भैरवगढ़ क्षेत्र में ढाबा संचालित करने वाले प्रफुल्ल पंड्या ने थाने आकर बताया कि उसके यहां काम करने वाले राहुल बामनिया का गौंसा रोड से कार सवार कुछ युवको ने अपहरण कर लिया है। अपहरण करने वालों ने राहुल के साथ मारपीट की और उसके मोबाइल से ही कॉल कर रूपयों की मांग की। अपहरण करने वालों द्वारा फोन पे पर रूपयों की मांग की जा रही है। मोबाइल पर राहुल के साथ मारपीट की आवाज भी आ रही है। थाना प्रभारी बादल ने तत्काल टीम को अर्लट किया और कार सवारों की तलाश शुरू कराई। गौंसा रोड पर कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। इस बीच पता चला कि राहुल को लालपुल की ओर ले जाया गया। पुलिस ने घेराबंदी शुरू की तो अपहरण करने वाले राहुल को गदापुलिया के समीप छोड़कर भाग निकले। राहुल से संपर्क कर उसे थाने लाया गया। जहां उसने बताया कि सालभर पहले रितिक माली से 26 हजार रूपये उधार लिये थे, वह लौटा नहीं पाया था और समय मांगा था। लेकिन शाम को घर लौटते समय रितिक ने अपने 3 साथियों के साथ उसका अपहरण कर मारपीट की। थाना प्रभारी बादल के अनुसार राहुल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में एक टीम रवाना की गई है। जल्द हिरासत में लिया जायेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment