कार्तिक मेले में मोटर साइकिल एवं कार सर्कस को शुरू करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

उज्जैन। शिप्रा नदी के पास कार्तिक ग्राउंड में लगने वाले पारंपरिक कार्तिक मेले में अवैध झूले बंद किए जाने के बाद नगर निगम ने मोटर साइकिल एवं कार सर्कस को भी बंद कर दिया है। इसी निर्णय का विरोध करते हुए सर्कस संचालक ने नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर सर्कस पुनः प्रारंभ कराने की मांग की है। संचालक शुभम कुशवाहा ने बताया कि सर्कस संचालन से पहले नगर निगम से पूरी अनुमति ली गई थी एवं टेंडर प्रक्रिया के अनुसार सभी शर्तों का पालन किया गया। इसके बावजूद नगर निगम ने गलत बताते हुए सर्कस बंद करवा दिया। संचालक ने यह भी कहा कि नगर निगम अधिकारी एसडीएम की अनुमति मांग रहे हैं, जबकि एसडीएम ने मेले में किसी भी गतिविधि के लिए अनुमति जारी नहीं की है। दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी की अनुमति नगर निगम को उपलब्ध कराई गई है, परंतु उसे भी मान्य नहीं किया जा रहा। संचालक का कहना है कि यदि नगर निगम सर्कस को अनुमति नहीं देना चाहता, तो उन्होंने जो राशि जमा की है उसे वापस किया जाए। सर्कस बंद होने से आसपास के दुकानदार भी प्रभावित हो रहे हैं। सन्नाटे के कारण लोगों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।संचालक एवं दुकानदारों ने मिलकर मांग की है कि मोटर साइकिल एवं कार सर्कस को शीघ्र चालू कराया जाए, ताकि मेले की रौनक और व्यापार दोनों सामान्य हो सकें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment