इंदौर। सराफा मार्केट में सोमवार देर शाम एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पीड़िता अपनी दो मौसी के साथ खरीदारी के लिए बाजार पहुंची थी। इसी दौरान जब वह संगम चाट हाउस के पास नाश्ता कर रही थी, तभी पास में सड़क किनारे कॉस्मेटिक्स की दुकान लगाने वाले एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की।पीड़िता की मौसी ने यह हरकत देख ली और तुरंत विरोध किया। इसके बाद मौके पर पीड़िता के परिजनों और आरोपी दुकानदार के बीच कहासुनी हो गई। घटना के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ सराफा थाने पहुंची और रात में शिकायत दर्ज कराई।सराफा पुलिस ने आजाद नगर निवासी पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।दो सहेलियों के विवाद में मामला दर्ज-इधर, बाणगंगा थाना क्षेत्र में सहेलियों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने इस मामले में जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।पीड़िता मनाली राव की शिकायत पर पुलिस ने चंचल बेस, प्रज्ञा, सुमित और सीमा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मनाली बीपीटी सेकेंड ईयर की छात्रा है और चंचल उसकी सहेली थी। दोनों के बीच कुछ समय पहले राजस्थान में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों इंदौर लौट आईं और बातचीत बंद हो गई।इसी रंजिश के चलते चंचल अपने भाई सुमित, बहन प्रज्ञा और बुआ सीमा के साथ मनाली के घर पहुंची और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान पीड़िता के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कानदार ने नाबालिग से छेड़छाड़ की, गिरफ्तार: सहेलियों के विवाद में मारपीट , एफआईआर दर्ज