उज्जैन। प्रकाशनगर में शनिवार शाम को बहन के प्रेमी अशीष पिता सुभाष वासेन जाति बैरवा पर अभिषेक उर्फ भय्यू भदाले ने अपने दोस्त विकास मरमट के साथ मिलकर चाकू से कातिलाना हमला कर दिया था। नीलगंगा पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और 3 घंटे बाद इंदौररोड से गिरफ्तार कर लिया। दोनों से चाकू और खून लगे कपड़े बरामद किये गये। रविवार दोपहर दोनों को रिमांड कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि घायल आशीष का उपचार इंदौर में चल रहा है। उस पर चाकू के 9 गहरे घाव होना सामने आये थे। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर होना बताई गई है।
बड़नगर से रविवार को हयात पिता शरीफ उद्दीन शेख को घायल हालत में परिजन उज्जैन लेकर पहुंचे थे, उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया, नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत किया। पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि हयात का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। नीलगंगा पुलिस के अनुसार मर्ग डायरी जांच के लिये बड़नगर थाना पुलिस को भेजी जायेगी।
