एशिया कप- क्या पहली बार होगा भारत-पाकिस्तान फाइनल

 

टीम इंडिया के पास नौवीं बार चैंपियन बनने का मौका, श्रीलंका रेस से बाहर

ब्रह्मास्त्र दुबई

भारतीय टीम एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के मैच में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया। फाइनल में भारत का सामना आज होने वाले पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की विजेता टीम से होगा। अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है तो एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए बुलाया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 19.3 ओवर में 127 रन बनाकर आॅलआउट हो गया। 37 गेंदों पर 75 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा प्लेयर आॅफ मैच चुने गए।

भारत-श्रीलंका मैच की अब अहमियत नहीं- इस जीत के साथ ही भारत ने चार टीमों के ग्रुप में नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है। अब शुक्रवार को होने वाला भारत-श्रीलंका मैच डेड रबर बन गया है। यानी इस मैच में जीत-हार से दोनों टीमों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत की जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। एक मैच बाकी रहते ही भारत फाइनल में कैसे पहुंच गया और श्रीलंका क्यों बाहर हो गया यह आगे विस्तार से जानेंगे। उससे पहले देखिए भारत-बांग्लादेश मुकाबले का ब्रीफ स्कोर बोर्ड।

शानदार शुरूआत के बाद लड़खड़ा गई थी भारतीय टीम- बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस गंवाने के बावजूद भारत की शुरूआत शानदार रही। पाकिस्तान के सामने पिछले मैच में सेंचुरी पार्टनरशिप करने वाले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने इस बार पहले विकेट के लिए केवल 38 गेंदों पर 77 रन जोड़े। गिल 19 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। यह पार्टनरशिप टूटते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई।
काम न आया शिवम दुबे को प्रोमोट करना- नंबर-3 पर प्रोमोट किए गए शिवम दुबे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे अभिषेक कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तालमेल में हुई गड़बड़ी के कारण रन आउट हो गए। खुद सूर्या भी इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिके और 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तिलक वर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और वह भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह एक समय बिना विकेट खोए 77 रन बना चुका भारत 129 रन तक पहुंचने में पांच विकेट गंवा चुका था। हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर भारत को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया, अभिषेक ने फिफ्टी लगाई; कुलदीप को 3 विकेट
टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 169 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेशी टीम 19.2 ओवर में आॅलआउट हो गई। ओपनर सैफ हसन ने 69 रन बनाए। 9 बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच सके। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल पर 75 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। हार्दिक पंड्या ने 38 और शुभमन गिल ने 29 रन बनाए। बांग्लादेश से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट झटके। मुस्तफिजुर रहमान को एक विकेट मिला।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment