उज्जैन: हरिफाटक ओवरब्रिज अब सिक्स लेन और 5 ब्रांच वाला होगा, सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए तैयार डीपीआर

उज्जैन: हरिफाटक ओवरब्रिज अब सिक्स लेन और 5 ब्रांच वाला होगा, सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए तैयार डीपीआर

उज्जैन। शहर के महत्वपूर्ण हरिफाटक ओवरब्रिज को लेकर बड़ी योजना सामने आई है। एमपीआरडीसी ने इस ब्रिज को सिक्स लेन और पांच ब्रांच वाला बनाने की डीपीआर तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

गऊघाट की ओर निकलेगी नई ब्रांच

इस योजना के तहत एक नई टू लेन ब्रांच बनाई जाएगी, जो महाकाल लोक और हाट बाजार क्षेत्र के ऊपर से होते हुए गऊघाट प्लांट की ओर निकलेगी। यह ब्रांच ब्रिज के यातायात दबाव को कम करने में मददगार साबित होगी, जिससे बड़नगर रोड, चिंतामण मंदिर और महाकाल मंदिर की ओर जाना आसान हो जाएगा।

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों का हिस्सा

प्रशासन इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है क्योंकि सिंहस्थ 2028 में हरिफाटक ओवरब्रिज पर सबसे ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है। प्रयागराज कुंभ के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि ओवरब्रिज का चौड़ीकरण समय रहते पूरा किया जाए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment