उज्जैन: विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, बेगमबाग कॉलोनी में मकान जमींदोज

उज्जैन विकास प्राधिकरण (UDA) द्वारा बुधवार को हरी फाटक ब्रिज के पास बेगमबाग कॉलोनी में एक अतिक्रमित मकान पर कार्रवाई की गई। तोड़फोड़ की यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। प्राधिकरण का कहना है कि मकान बिना अनुमोदन के बनाया गया था और कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से ही जेसीबी मशीनें और प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंच गई थी। कुछ समय के लिए क्षेत्र में हल्का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन प्रशासनिक समझाइश के बाद स्थिति सामान्य रही।

UDA का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने के लिए की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में अन्य अतिक्रमणों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर भी चर्चा
इस कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कुछ यूज़र्स ने इसे “विकास प्राधिकरण का लाइव एक्शन” कहा, तो कुछ ने मजाकिया लहजे में लिखा — “घर था अब याद है!”

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment