उज्जैन में ‘सेठ गणेश’: 1 करोड़ की ज्वेलरी से सजे बप्पा, पंडाल बना सराफा की दुकान

उज्जैन में ‘सेठ गणेश’: 1 करोड़ की ज्वेलरी से सजे बप्पा, पंडाल बना सराफा की दुकान

उज्जैन के पटनी बाजार स्थित पंडाल में इस बार भगवान गणेशजी का अनोखा स्वरूप देखने को मिल रहा है। यहां बप्पा को व्यापारी रूप में ‘सेठ गणेश’ बनाया गया है।

खास झलकियाँ 👇

  • गणेशजी को 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की सोने-चांदी की ज्वेलरी पहनाई गई।

  • साथ में रखा गया – नोट गिनने की मशीन, बही-खाता, तौल कांटा, लैपटॉप और कैलकुलेटर।

  • आने वाले अंतिम तीन दिनों में बप्पा को कुल 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी से सजाया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था

  • 32 कैमरे बाहर और 2 कैमरे अंदर लगाए गए।

  • दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं।

आयोजन

यह भव्य पंडाल सराफ यूथ फेडरेशन के 100 व्यापारियों ने मिलकर तैयार किया है।
फेडरेशन अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने बताया कि व्यापारियों ने अपने-अपने जेवरात भेंट कर यह श्रृंगार किया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment