उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर, घाटों के मंदिर जलमग्न
उज्जैन में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शिप्रा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ा दिया है। शनिवार सुबह से नदी उफान पर आने लगी और कुछ ही घंटों में रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट सहित कई मंदिर जलमग्न हो गए। यह लगातार दूसरी बार है जब तीन दिन के भीतर घाटों के मंदिर पानी में डूबे हैं।
प्रशासन अलर्ट, श्रद्धालुओं को रोका गया
नदी का पानी बढ़ने से उज्जैन-बड़नगर का छोटा ब्रिज भी डूब गया। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने घाटों पर नगर निगम, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया है। श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोका जा रहा है, ताकि कोई हादसा न हो।
2 इंच से अधिक बारिश दर्ज
शुक्रवार को उज्जैन शहर में दिनभर में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। अब तक शहर में कुल 29 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के कारण बहादुरगंज, एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा, इंदौर गेट और दशहरा मैदान सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
शनिवार सुबह भी करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। वेधशाला के अनुसार आने
