उज्जैन में वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन

उज्जैन में वैश्विक आध्यात्मिक पर्यटन सम्मेलन

📍 स्थान: उज्जैन, होटल अंजुश्री
🗓️ तारीख: बुधवार


✨ मुख्य बातें

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

    • हज और उमरा का उदाहरण देते हुए बोले – “हज करने 1.8 करोड़ और उमरा के लिए 1 करोड़ लोग जाते हैं। उज्जैन से तुलना करें तो सोचिए हमारे यहां कितने लोग आते हैं।”

    • “सॉफ्ट पावर हमारी ताकत बनेगी। तीर्थाटन और संत परंपरा ने भारत को जोड़ा है।”

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

    • “आज का समय भारत का है, दुनिया भारत की तरफ देख रही है।”

    • धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं का ऐलान।

    • सिंहस्थ-2028 की तैयारी पर खास फोकस।

  • आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास

    • दुनिया के 10 प्रमुख स्पिरिचुअल टूरिज्म शहरों में अभी मध्यप्रदेश का कोई नाम नहीं।

    • “प्रयागराज, अयोध्या, तिरुपति, वाराणसी – हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। हमारी इच्छा है कि उज्जैन भी जल्द ही इसमें शामिल हो।”


📊 आध्यात्मिक पर्यटन और अर्थव्यवस्था

  • भारत की GDP का 2.5% हिस्सा स्पिरिचुअल टूरिज्म से आता है।

  • विशेषज्ञों का लक्ष्य: इसे बढ़ाकर 13% तक ले जाना।

  • पिछले कुंभ में 64 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए।


🛕 सम्मेलन की खास झलकियाँ

  • दीप प्रज्ज्वलन कर उद्घाटन – सीएम और केंद्रीय मंत्री।

  • वीर दुर्गादास जी की छत्री संरक्षण और विकास कार्यों का भूमिपूजन।

  • विशेष सत्र:

    • ज्योतिर्लिंग सर्किट – 12 ज्योतिर्लिंगों पर विमर्श।

    • मंदिर अर्थव्यवस्था: आस्था और आजीविका का संगम

    • महाकाल का मंडल – उज्जैन की आध्यात्मिक शक्ति और शहरी भविष्य

    • वेलनेस और योग, डिजिटल स्पिरिचुअलिटी 2.0

  • अतिथि महाकालेश्वर और काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे।

  • PHDCCI–KPMG रिपोर्ट ‘आस्था और प्रवाह’ का विमोचन।


👉 इस सम्मेलन का मकसद सिर्फ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि भारत को एक वैश्विक आध्यात्मिक हब बनाना है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment