उज्जैन में युवक की चाकू घोंपकर हत्या: सड़क किनारे मिला शव, दोस्तों से पूछताछ जारी

उज्जैन में युवक की चाकू घोंपकर हत्या: सड़क किनारे मिला शव, दोस्तों से पूछताछ जारी

उज्जैन। जिले के घटिया थाना क्षेत्र के ग्राम निपानिया गोयल में रविवार-सोमवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बहादुर लाल उर्फ भादर (34), पिता नरवा परमार, निवासी डोंगला राघवी के रूप में हुई है। पुलिस ने कुछ संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फुटपाथ पर मिला शव, चाकू के कई वार
घटिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि जय श्री महाकाल टी स्टाल के सामने फुटपाथ पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के शरीर पर चाकू के कई घाव हैं। तत्काल शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई।

घर से निकला था बाजार के बहाने
परिजनों के अनुसार, बहादुर लाल मजदूरी करता था और रविवार शाम को यह कहकर निकला था कि बाजार जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सुबह उसकी हत्या की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान की पुष्टि की।

शराब की लत और दोस्तों की भूमिका संदिग्ध
थाना प्रभारी के मुताबिक, मृतक शराब पीने का आदी था और घटना से पहले उसे कुछ दोस्तों के साथ देखा गया था। उन्हीं दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।

ऑटो की तलाश में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर एक संदिग्ध ऑटो के देखे जाने की जानकारी भी सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि ऑटो की भूमिका इस वारदात में महत्वपूर्ण हो सकती है।

पोस्टमार्टम कर शव सौंपा गया
पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल हत्या के कारण और आरोपियों की पहचान पर काम चल रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment