उज्जैन में भव्य स्तर पर होगी शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे सहभागिता

उज्जैन में भव्य स्तर पर होगी शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे सहभागिता

उज्जैन, 25 मई। गंगा दशमी के पावन अवसर पर इस वर्ष 4 और 5 जून को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का आयोजन भव्य स्तर पर किया जा रहा है। इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी सम्मिलित होने की संभावना है।

यात्रा मार्ग का हुआ निरीक्षण

यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री नरेश शर्मा, श्री अनोखी लाल शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण की शुरुआत रामघाट से हुई, जहां से शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का संकल्प लिया जाएगा। इसके बाद यात्रा नरसिंह घाट, लालपुर घाट, और गऊघाट होते हुए आगे बढ़ेगी।

व्यवस्थाओं के दिए गए निर्देश

कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने यात्रा मार्ग पर अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था, घाटों की सफाई, और रंग-रोगन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रा की रात में श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु नरसिंह घाट, लालपुर घाट, और गऊघाट पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

PHED विभाग को यात्रा के दौरान पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी घाटों की सफाई अगले दो दिनों के भीतर पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


धार्मिक आस्था और प्रशासनिक तैयारी का अद्भुत संगम

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह उज्जैन की सांस्कृतिक पहचान को भी प्रकट करती है। इस यात्रा में मुख्यमंत्री की सहभागिता से आयोजन को विशेष महत्व मिल रहा है, और प्रशासन भी इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment