उज्जैन में नाबालिग लड़की को जबरन ले जाने की कोशिश, ग्रामीणों ने युवक को पकड़ पेड़ से बांधा और पीटा

उज्जैन में नाबालिग लड़की को जबरन ले जाने की कोशिश, ग्रामीणों ने युवक को पकड़ पेड़ से बांधा और पीटा

उज्जैन | 21 जुलाई 2025

उज्जैन जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के नवेली गांव में रविवार दोपहर एक युवक को नाबालिग हिंदू लड़की को जबरन बाइक पर ले जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। घटना के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, जिसका वीडियो सामने आने के बाद मामला गरमा गया है।


🧑‍⚖️ आरोपी अशफाक खान पर केस दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अशफाक खान, निवासी नूरानी नगर (नागझिरी थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अशफाक को भीड़ से छुड़ाकर थाने पहुंचाया और नाबालिग से छेड़छाड़, धमकी और अपहरण की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।


👧 नाबालिग लड़की का बयान: “पीछा करता था, धमकी दी”

पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने कहा कि अशफाक से पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, लेकिन उसने बातचीत से मना कर दिया था। इसके बावजूद आरोपी स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था और बार-बार बात करने का दबाव बनाता रहा।

“मैंने माता-पिता को बताया था। वे मुझे कुछ समय पहले काकी के गांव भेजकर सुरक्षित रखना चाहते थे,” — पीड़िता


🚨 घटना के दिन खेत में दी धमकी

घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है जब लड़की अपनी भाभी और काकी के साथ खेत में थी। उसी दौरान आरोपी बाइक से खेत के पास आया और बार-बार चक्कर काटने लगा।
परिवार की महिलाओं के शोर मचाने पर वह भाग गया, लेकिन जाते-जाते धमकी दी कि —

“बात नहीं करेगी तो जान से मार दूंगा।”


🌳 ग्रामीणों ने पकड़ा, पेड़ से बांधकर पीटा

आरोपी को थोड़ी ही देर बाद गांव के लोगों ने पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर करीब एक घंटे तक पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, पुलिस ने समय पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई।


👮‍♂️ कानूनी कार्रवाई जारी, पुलिस का बयान

भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट, IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही वीडियो के आधार पर भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने के पहलू पर भी जांच की जा रही है।


🧭 सामाजिक संगठनों की मांग, प्रशासन सतर्क

घटना को लेकर स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश है, जिन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment