📍 उज्जैन में डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर हंगामा
उज्जैन में एक महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान मौत के बाद परिजनों ने मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा चांदवानी के मुंगी चौराहा स्थित क्लिनिक के सामने प्रदर्शन किया।
परिवार का आरोप
-
भोपाल निवासी दीपेश मालवीय ने कहा –
-
पत्नी रेखा का 9 माह तक इलाज डॉ. चांदवानी ने किया।
-
15 अगस्त को अचानक हालत बिगड़ने पर पहले पुष्पा मिशन अस्पताल, फिर अवंति अस्पताल, और आखिर में इंदौर बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया।
-
16 अगस्त को बेटी के जन्म के बाद पत्नी की मौत हो गई।
-
-
परिवार का आरोप – डॉ. की लापरवाही से मौत हुई।
-
पूरे परिवार ने क्लिनिक के सामने पोस्टर लगाकर CM से न्याय की मांग की।
डॉक्टर का पक्ष
-
डॉ. चांदवानी बोलीं –
-
“पहले बेटे की डिलीवरी भी मैंने की थी। इस बार भी इलाज मेरा ही चला।”
-
“डिलीवरी की डेट 25–27 अगस्त थी, लेकिन ये लोग 15 अगस्त को लेकर आए।
-
मैंने तुरंत कहा कि स्थिति गंभीर है, इन्हें हायर सेंटर भेजो और रेफर कर दिया।”
-
-
उनका दावा –
-
“परिवार मौत के एक महीने बाद आया और पैसे की डिमांड की।”
-
“जब मैंने मना किया तो धमकाया और हंगामा किया।”
-
“CCTV फुटेज मेरे पास सबूत के तौर पर मौजूद हैं।”
-
👉 फिलहाल मामला आरोप-प्रत्यारोप का है, पुलिस और प्रशासन से परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
