उज्जैन में कबाड़ी की हत्या, पत्थर से सिर कुचलकर मारा:शिप्रा तट के कालिदास उद्यान में मिला शव, शराब को लेकर विवाद की आशंका

उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित कालिदास उद्यान में एक कबाड़ी की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजा पिता चिमनलाल (35) के रूप में हुई है। वह जूना सोमवारिया का रहने वाला था। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, तो राजा के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

गुरुवार सुबह उद्यान में टहलने आए लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देखी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक गमछा और बड़ा पत्थर मिला है। सीएसपी राहुल देशमुख के अनुसार, राजा स्क्रेप का ठेला चलता था। शव के पास एक गमछा और एक बड़ा पत्थर पड़ा मिला है। आशंका है कि मृतक और उसके अन्य साथी यहां शराब पीने आए होंगे। विवाद के बाद किसी ने बड़े पत्थर से घटना को अंजाम दिया है।

काम पर जाने का कहकर घर से निकला था

मृतक राजा के भाई राज ने बताया कि उन्हें सुबह ही घटना की सूचना मिली है। मृतक कबाड़े का काम करता था। वह परिवार को काम पर जाने का कहकर निकला था। आज सुबह सूचना मिली यहां आकर देखा तो किसी ने पत्थर से उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस गहराई से जांच में जुटी है। परिजनों से पूछताछ के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाले जा रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment