उज्जैन में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

उज्जैन में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

👉 संकुल भवन का घेराव, जमकर नारेबाजी
उज्जैन में गुरुवार को ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय के बाहर जुटे और संकुल भवन का घेराव कर नारेबाजी की।

👉 नेताओं का नेतृत्व और ज्ञापन सौंपा
यह आंदोलन मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर हुआ। प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक एवं ग्रामीण अध्यक्ष महेश परमार और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने किया। इस दौरान महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल सहित सभी संगठन शामिल रहे। कांग्रेस नेताओं ने मुख्य गेट खुलवाकर संकुल भवन के भीतर भी नारेबाजी की और ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा।

👉 महेश परमार का आरोप
विधायक महेश परमार ने कहा –
“विधानसभा में कानून पास होने के बावजूद प्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने में टालमटोल कर रही है। सरकार जनता के साथ धोखा कर विसंगतियां फैला रही है। हमारी मांग है कि ओबीसी वर्ग को प्रभावी तरीके से 27% आरक्षण दिया जाए।”

⚡ इस प्रदर्शन के चलते संकुल भवन परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment