उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में बड़ी पहल — 2028 कुंभ से पहले शुरू होगा विमानों का संचालन
महाकाल की नगरी उज्जैन को जल्द ही अपना एयरपोर्ट मिलने जा रहा है। लंबे समय से चल रही कवायद अब रफ्तार पकड़ चुकी है — एयरपोर्ट निर्माण के लिए सर्वे शुरू हो गया है, और जल्द ही एविएशन विभाग की टीम उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद निर्माण प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू होगी।
कलेक्टर रौशन सिंह ने बताया कि लक्ष्य 2028 सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने का है। इसके लिए मौजूदा एयर स्ट्रिप के पास करीब 250 एकड़ नई जमीन अधिग्रहित की जाएगी। शासन ने भू-अर्जन की प्रक्रिया की तैयारी भी शुरू कर दी है, ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके।
✈️ एविएशन विभाग ने भेजा स्वीकृति पत्र
नई दिल्ली से प्रदेश सरकार को भेजे गए पत्र में भूमि अधिग्रहण और प्रारंभिक कार्यों के निर्देश दिए गए हैं। मौजूदा 950 मीटर रनवे को बढ़ाकर 1800 मीटर किया जाएगा, जिस पर लगभग ₹250 करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
📜 चार साल पहले शुरू हुई थी कवायद
दताना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने की पहल चार साल पहले शुरू हुई थी, जब केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके निर्माण के निर्देश दिए थे। सांसद अनिल फिरोजिया ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए लगातार प्रयास किए थे।
🌇 पर्यटन और व्यापार को नई उड़ान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार के साथ मिलकर इसे तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद उज्जैन पर्यटन, व्यापार और धार्मिक गतिविधियों का नया केंद्र बन सकता है।
📍स्थान: दताना हवाई पट्टी क्षेत्र, उज्जैन
🗓️ लक्ष्य: 2028 सिंहस्थ कुंभ से पहले संचालन
📏 भूमि: 250 एकड़
💰 अनुमानित लागत: ₹250 करोड़
#UjjainAirport #MahakalNagar #UjjainNews #AviationUpdate #Singhasth2028 #AwantikaNews
