उज्जैन में आज सिंदूर शौर्य यात्रा निकलेगी, सशस्त्र सेनाओं को समर्पित विशेष वाहन रैली उज्जैन। आज शहर में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में एक भव्य सिंदूर शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा मातृ शक्तियों द्वारा आयोजित की गई है और इसे उज्जैयिनी वीरांगना मंच के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। 🚩 विशाल वाहन रैली का शुभारंभ शाम 4 बजे क्षीरसागर सागर मैदान से होगा शाम 4:00 बजे से क्षीरसागर सागर मैदान से यह भव्य वाहन रैली शुरू होगी, जिसमें अनेक वाहनों का तिरंगा मय जुलूस निकलेगा। इसमें नागरिकों की भी बड़ी भागीदारी रहने की उम्मीद है, जो देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना से ओतप्रोत हैं। 🚩 शहीद पार्क पर शाम 6 बजे होगा समापन इस रैली का समापन शाम 6:00 बजे शहीद पार्क पर होगा, जहां पर राष्ट्रीय गीत और तिरंगा यात्रा के अंतर्गत राष्ट्रगान एवं ज्ञापन भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम सशस्त्र सेनाओं के सम्मान और उनके बलिदान को याद करने का एक भावुक अवसर होगा। 🚩 कार्यक्रम संयोजिका और सह-संयोजिका का मार्गदर्शन इस आयोजन की संयोजिका हैं श्रीमती सीमा वैद्य, जिनकी मेहनत और समर्पण से यह यात्रा संभव हो पा रही है। इसके साथ ही, वाहन रैली की सह-संयोजिका श्रीमती संध्या सोलंकी हैं, जो तिरंगा मय यात्रा के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उज्जैन के नागरिकों से अपील है कि वे इस राष्ट्रीय आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और भारतीय सशस्त्र सेनाओं को सम्मानित करने के इस पावन मौके को सफल बनाएं।

उज्जैन में आज सिंदूर शौर्य यात्रा निकलेगी, सशस्त्र सेनाओं को समर्पित विशेष वाहन रैली

उज्जैन। आज शहर में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सम्मान में एक भव्य सिंदूर शौर्य यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा मातृ शक्तियों द्वारा आयोजित की गई है और इसे उज्जैयिनी वीरांगना मंच के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।

🚩 विशाल वाहन रैली का शुभारंभ शाम 4 बजे क्षीरसागर सागर मैदान से होगा

शाम 4:00 बजे से क्षीरसागर सागर मैदान से यह भव्य वाहन रैली शुरू होगी, जिसमें अनेक वाहनों का तिरंगा मय जुलूस निकलेगा। इसमें नागरिकों की भी बड़ी भागीदारी रहने की उम्मीद है, जो देशभक्ति और सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना से ओतप्रोत हैं।

🚩 शहीद पार्क पर शाम 6 बजे होगा समापन

इस रैली का समापन शाम 6:00 बजे शहीद पार्क पर होगा, जहां पर राष्ट्रीय गीत और तिरंगा यात्रा के अंतर्गत राष्ट्रगान एवं ज्ञापन भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम सशस्त्र सेनाओं के सम्मान और उनके बलिदान को याद करने का एक भावुक अवसर होगा।

🚩 कार्यक्रम संयोजिका और सह-संयोजिका का मार्गदर्शन

इस आयोजन की संयोजिका हैं श्रीमती सीमा वैद्य, जिनकी मेहनत और समर्पण से यह यात्रा संभव हो पा रही है। इसके साथ ही, वाहन रैली की सह-संयोजिका श्रीमती संध्या सोलंकी हैं, जो तिरंगा मय यात्रा के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।


उज्जैन के नागरिकों से अपील है कि वे इस राष्ट्रीय आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और भारतीय सशस्त्र सेनाओं को सम्मानित करने के इस पावन मौके को सफल बनाएं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment