उज्जैन: भाजपा नेता के ‘धर्म का नाश हो’ बयान पर बवाल
➡️ क्या है मामला?
-
भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल का वीडियो सामने आया, भाषण में कहा – “कांग्रेस का सत्यानाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, धर्म का नाश हो।”
-
मंच पर मौजूद भाजपा महामंत्री ने टोका तो भी बैठा दिया।
-
बाद में सफाई दी – “रात को देर से सोया था, गलती हो गई।”
➡️ कांग्रेस का विरोध
-
कांग्रेस ने बयान को धार्मिक आस्थाओं का अपमान बताया।
-
महेश परमार ने वीडियो शेयर किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
-
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया और भाजपा कार्यालय को गंगाजल व गौमूत्र से “शुद्ध” करने पहुंचे, पुलिस ने रोका।
➡️ कांग्रेस का आरोप
-
महाकाल मंदिर की परंपरा का उल्लंघन पहले भी कर चुके हैं संजय अग्रवाल।
-
“भाजपा नेता सत्ता के नशे में बार-बार धर्म का अपमान कर रहे हैं।”
➡️ अग्रवाल की सफाई
-
बोले: “कांग्रेस अध्यक्ष पद की लड़ाई को दबाने के लिए मुद्दा बना रही है। भगवा ध्वज पकड़ना भी हमने ही कांग्रेस को सिखाया है।”
