उज्जैन बस डिपो में आग की जांच के लिए कांग्रेस पार्षदों का निरीक्षण, दस्तावेज़ जलने पर उठे सवाल
उज्जैन | 13 जुलाई 2025
शहर के मक्सी रोड स्थित बस डिपो कार्यालय में शुक्रवार रात लगी आग की घटना अब राजनीतिक तूल पकड़ने लगी है। रविवार को कांग्रेस पार्षद दल ने मौके का मुआयना किया और घटना को संदिग्ध बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
🔍 फर्नीचर और कागज़ात जलकर राख, लेकिन बोर्ड पिघले मात्र!
सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के जिस कार्यालय में यह आगजनी हुई, वहां कागज़ात और फर्नीचर जलकर खाक हो गए।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने निरीक्षण के बाद कहा,
“बिजली के बोर्ड तो केवल गर्म होकर पिघले हैं, लेकिन उनके पास रखा खोका सुरक्षित है। वहीं जिस कमरे में कागजों का ढेर था, वहां की छत तक जल चुकी है।”
उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को साजिश की आशंका से जोड़ते हुए कहा कि मामला सिर्फ तकनीकी खराबी का नहीं हो सकता।
🚌 करोड़ों की बसें बन गईं कबाड़, लॉग बुक जलाने का आरोप
रवि राय ने उज्जैन ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा,
“केंद्र सरकार से जो करोड़ों की बसें मिली थीं, वे आज कबाड़खाने में सड़ रही हैं। मेंटेनेंस खर्चा बसों की संख्या से ज्यादा दिखाया गया है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि,
“जानबूझकर आग लगाकर वाहनों की लॉग बुक, रिपेयरिंग रिकॉर्ड और अन्य ज़रूरी दस्तावेजों को नष्ट किया गया है, ताकि वित्तीय गड़बड़ियों पर पर्दा डाला जा सके।”
⚠️ महापौर पर भी साधा निशाना
रवि राय ने सवाल किया कि जब उज्जैन ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के अध्यक्ष स्वयं महापौर हैं, तो फिर इस तरह की घोर लापरवाही और संदिग्ध घटनाएं कैसे हो रही हैं? कांग्रेस ने इसे प्रशासनिक विफलता बताया है।
📢 उच्च स्तरीय जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष ने इस पूरे अग्निकांड की निष्पक्ष जांच के लिए शासन के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है। कांग्रेस पार्षदों ने इस मामले में जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
