उज्जैन: फर्जी वेबसाइट के जरिए 6 लाख की ठगी, MPT होटल बुकिंग और भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालु बने शिकार
उज्जैन | 19 सितंबर 2025
उज्जैन में साइबर ठगों ने श्रद्धालुओं को निशाना बनाते हुए मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम (MPTDC) की सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना ली। होटल बुकिंग और भस्म आरती दर्शन कराने के नाम पर अब तक करीब 6 लाख रुपए की ठगी हो चुकी है।
ऐसे सामने आया मामला
होटल प्रबंधन को तब ठगी की जानकारी मिली जब श्रद्धालु बुकिंग के कागज लेकर होटल पहुंचे और रूम न मिलने पर विवाद करने लगे। जांच में पता चला कि ठगों ने होटल की डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग कराई थी।
फर्जी वेबसाइट:
होटल प्रबंधन की शिकायत
होटल प्रबंधक सतीश पाठक ने पुलिस को बताया कि इन फर्जी वेबसाइट्स के जरिए श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने पुलिस को बुकिंग से जुड़े प्रमाण, पर्यटकों के नाम, मोबाइल नंबर, वसूली राशि का विवरण और वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट सौंपे।
इन मोबाइल नंबरों से हो रहे फर्जी लेन-देन
7289845448, 9318343124, 8585998588, 9821966298
प्रबंधक ने मांग की है कि इन नंबरों को तुरंत ब्लॉक किया जाए ताकि महाकाल भक्तों को ठगी से बचाया जा सके।
असली और फर्जी रेट लिस्ट में अंतर
होटल का असली किराया:
-
महाराजा महारानी रूम – ₹27,140
-
AC SUT – ₹11,800
-
SUP. DLX – ₹9,440
-
AC DLX – ₹7,280
ठगों की रेट लिस्ट:
-
महाराजा महारानी रूम – ₹20,000
-
AC SUT – ₹11,000
-
SUP. DLX – ₹9,000
-
AC DLX – ₹7,500
कम दाम देखकर श्रद्धालु आसानी से ठगों के झांसे में आ रहे हैं।
भस्म आरती के नाम पर भी फंसाया
ठगों ने अपने मोबाइल नंबरों पर भगवान महाकाल की DP लगा रखी है। वे न सिर्फ रूम बुकिंग कर रहे हैं बल्कि श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन कराने का झूठा वादा भी कर रहे हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद भी ठगों की गतिविधियां जारी हैं।
