उज्जैन: चरक अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने डॉक्टर से की मारपीट, ICU में तोड़फोड़
उज्जैन। शहर के शासकीय चरक चिकित्सालय में सोमवार देर रात मरीज के परिजनों द्वारा हंगामा, मारपीट और ICU में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के साथ मारपीट की और ICU की मशीनों को भी नुकसान पहुंचाया। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, देर रात एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए चरक अस्पताल लाया गया था। बच्ची को ICU में भर्ती किया गया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि उसका इलाज समय पर और सही तरीके से नहीं किया गया। इसी बात को लेकर परिजनों ने पहले ICU में हंगामा किया, फिर मशीनों और दरवाजों को क्षतिग्रस्त कर दिया, और डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ से मारपीट की।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस ने दर्ज किया केस
अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर थाना सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि हमलावर अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।
चिकित्सक और स्टाफ में रोष, किया विरोध प्रदर्शन
घटना से नाराज़ अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर के बाहर दोपहर में प्रदर्शन किया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने कहा:
“बच्ची का इलाज पहले कहीं और चल रहा था। उसे ICU में भर्ती किया गया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने मशीनें तोड़ी, दरवाजा तोड़ा और स्टाफ के साथ हाथापाई की। यह निंदनीय है।”
जांच जारी, सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। चिकित्सक संघ ने प्रशासन से 24×7 सुरक्षा व्यवस्था और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
