उज्जैन के सरकारी स्कूल में शिक्षक पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप, देवी-देवताओं की तस्वीरें तोड़ने का भी मामला दर्ज
📍 उज्जैन, 17 जुलाई 2025
उज्जैन जिले के ग्राम नागपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शकील मोहम्मद पर गंभीर आरोप लगे हैं। विद्यार्थियों ने उन पर क्लास में धार्मिक दबाव बनाने, कुरान पढ़ने की जबरदस्ती करने, और भारत माता समेत देवी-देवताओं की तस्वीरें तोड़ने व जलाने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने IPC की संगत धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
🔴 बच्चों के बयान से खुला मामला
शिकायतकर्ता रोहित राठौर ने बताया कि उसका भतीजा कक्षा 6वीं में पढ़ता है और 11 जुलाई को छुट्टी के बाद जब छात्र स्कूल से लौटे, तो उन्होंने बताया कि शिक्षक शकील मोहम्मद ने बच्चों के सामने भारत माता की तस्वीर को जलाया, माता सरस्वती, भगवान गणेश सहित अन्य महापुरुषों की तस्वीरों को तोड़ा, और धमकी दी कि अगर किसी ने यह बात बाहर बताई तो उन्हें जान से मार देंगे।
बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक क्लास में कुरान पढ़ने की जबरदस्ती करते हैं और नमाज़ सिखाने की बात कहते हैं।
🖼️ स्कूल के बाहर मिली अधजली तस्वीर
शिकायत मिलने के बाद रोहित राठौर अपने सहयोगी लालचंद विश्वकर्मा के साथ स्कूल पहुंचे, जहाँ स्कूल के बाहर अधजली भारत माता की तस्वीर मिली। इस बात की पुष्टि अन्य छात्र-छात्राओं — अनुराग, भोला, वर्षा, कमल आदि — ने भी की।
📢 ग्रामीणों और संगठनों का विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक पर सख्त कार्यवाही की माँग की। संगठन ने आरोप लगाया कि यह मामला सिर्फ एक स्कूल तक सीमित नहीं, बल्कि अन्य स्थानों पर भी आरोपी द्वारा ऐसे कृत्य किए गए हैं।
👮 पुलिस ने दर्ज किया मामला
झारड़ा थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया:
“शिक्षक शकील मोहम्मद के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने, भारत माता की तस्वीर जलाने तथा छात्रों को धर्म विशेष की ओर प्रभावित करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।”
⚠️ संवेदनशील मामला, प्रशासन सतर्क
यह मामला सिर्फ धार्मिक भावनाओं से नहीं बल्कि शिक्षा संस्थानों में बच्चों की मानसिक और सामाजिक सुरक्षा से भी जुड़ा है। प्रशासन और शिक्षा विभाग की भूमिका इस घटना में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की होगी।
