उज्जैन के धन्नाखेड़ी गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, आठ लोगों पर लाठी-डंडों से हमला

📰 उज्जैन के धन्नाखेड़ी गांव में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, आठ लोगों पर लाठी-डंडों से हमला

📍 स्थान: धन्नाखेड़ी, तहसील घट्टिया (उज्जैन) | दिनांक: 11 जुलाई 2025

उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम धन्नाखेड़ी में गुरुवार रात एक साधारण विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। एक वाहन खड़ा करने की मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा, गांव में लाठी-डंडों और मारपीट में तब्दील हो गया।

इस हमले में कुल आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


🚨 वाहन हटाने को कहा, हुआ विवाद

घटना की शुरुआत तेजूलाल नामक ग्रामीण के घर के सामने हुई, जहां आत्माराम ने अपना वाहन खड़ा कर दिया था।
तेजूलाल ने जब वाहन हटाने का अनुरोध किया, तो आत्माराम ने विवाद करना शुरू कर दिया। जल्द ही यह झगड़ा पूरे परिवार तक फैल गया।


🧑‍🤝‍🧑 हमलावरों में आत्माराम का बेटा और रिश्तेदार भी शामिल

पुलिस के अनुसार, झगड़े में आत्माराम के पुत्र राहुल और सुनील, रिश्तेदार आशीष, विशाल, लाखन, गोकुल, मोहन और सीमाबाई भी शामिल हो गए।
विवाद बढ़ने पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें तेजूलाल सहित प्रभुलाल, अमरदीप, गणेश, भेरूलाल, सायरबाई और शिवनारायण घायल हो गए।


📹 हमले का वीडियो भी आया सामने

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठियों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं
यह वीडियो अब पुलिस जांच का हिस्सा बनाया गया है।


🏥 घायलों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

घटना के बाद घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को उज्जैन के चरक अस्पताल में रेफर किया गया है।
चिकित्सकों की निगरानी में सभी घायलों का इलाज जारी है।


🕵️‍♂️ पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

सूचना मिलते ही घट्टिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी हमलावर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।


📌 पुलिस अपील:
कोई भी नागरिक यदि आरोपियों के संबंध में जानकारी रखता है, तो वह नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करे। पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment