उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर, 70 लाख की लागत से होगा विकास कार्य

 

उज्जैन के चक्रतीर्थ श्मशान का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर, 70 लाख की लागत से होगा विकास कार्य

उज्जैन। शहर के प्रमुख श्मशान घाटों में से एक चक्रतीर्थ श्मशान के विकास के लिए नगर निगम सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में उज्जैन के महापौर ने मंगलवार को चक्रतीर्थ श्मशान का निरीक्षण किया और आगामी कार्यों की रूपरेखा तय की।

महापौर ने बताया कि श्मशान घाट पर 70 लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसमें एक डोम (छाया शेड) का निर्माण किया जाएगा ताकि अंतिम संस्कार के दौरान बारिश या तेज धूप से परिजन परेशान न हों। साथ ही, श्मशान परिसर की लाइटिंग और पेंटिंग भी की जाएगी ताकि वातावरण स्वच्छ और व्यवस्थित दिखे।

बैठने के लिए लगेंगी कुर्सियां
श्मशान घाट में आने वाले परिजनों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जा रही है। परिसर में कुर्सियां लगाई जाएंगी, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान लोगों को आराम मिल सके।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। साथ ही स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया जाएगा, ताकि श्मशान को एक सुव्यवस्थित और सम्मानजनक स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।

नगर निगम का उद्देश्य
नगर निगम का उद्देश्य है कि अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के दौरान शोकाकुल परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए श्मशान घाट के आधुनिकीकरण की योजना बनाई गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment