उज्जैन कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स: प्रतियोगी और बोर्ड परीक्षाओं के लिए बताया टाइम मैनेजमेंट, अपने अध्ययन दिनों के अनुभव भी साझा किए

उज्जैन कलेक्टर ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स: प्रतियोगी और बोर्ड परीक्षाओं के लिए बताया टाइम मैनेजमेंट, अपने अध्ययन दिनों के अनुभव भी साझा किए

उज्जैन। जिले के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने रविवार को दशहरा मैदान स्थित जिला ग्रंथालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों को प्रतियोगी और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सबसे जरूरी हैं।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को यह सोच बदलनी होगी कि सफलता केवल महानगरों के छात्रों को ही मिलती है। उन्होंने गांवों से निकलकर सफलता पाने वाले युवाओं के उदाहरण देते हुए कहा, “आपकी मेहनत और दृष्टिकोण ही आपकी पहचान तय करते हैं। अपने आसपास उपलब्ध संसाधनों का सही उपयोग करें और खुद पर भरोसा रखें।”

अपने IAS तैयारी के दिनों को किया याद
कलेक्टर ने अपने अध्ययन काल का अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे दो साल तक घर नहीं गए थे, ताकि पूरी एकाग्रता से तैयारी कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हर दिन के 24 घंटों का सदुपयोग करें, सफलता के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य तय करें और नियमित रूप से आत्ममूल्यांकन (self-assessment) करते रहें।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांस कुमट, डीईओ आनंद शर्मा और एडीपीसी गिरीश तिवारी भी उपस्थित रहे। डीईओ शर्मा ने घोषणा की कि अब हर शनिवार अधिकारी विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए विशेष क्लास लेंगे।

विद्यार्थियों के सवालों का जवाब भी दिया
सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने कलेक्टर से कई सवाल पूछे। छात्र अपूर्व ने समय प्रबंधन को लेकर सुझाव मांगा, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि “ऐसी जगह पढ़ें जहां कोई व्यवधान न हो, और विषयवार शॉर्ट नोट्स तैयार करें।”
वहीं छात्रा साक्षी ने अपने आत्मविश्वास की कमी की बात कही, जिस पर कलेक्टर सिंह ने कहा, “डर से बाहर निकलना होगा। खुद पर भरोसा रखिए, लगातार प्रयास कीजिए, और टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को परखिए।

कलेक्टर सिंह ने अंत में विद्यार्थियों से कहा —
हर दिन कुछ नया सीखने का संकल्प लें, क्योंकि सफलता वही पाते हैं जो खुद पर विश्वास करते हैं।

टीम दै‌निक अवंतिका

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment