उज्जैन: कर्ज से परेशान होकर होंडा शोरूम मैनेजर ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

उज्जैन/तराना।
उज्जैन जिले की तराना तहसील से एक दुखद खबर सामने आई है, जहाँ एक युवक ने कथित तौर पर कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नितिन गोयल के रूप में हुई है, जो तराना स्थित होंडा शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नितिन गोयल ने गुरुवार को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ उसने डॉक्टरों को पहले बताया कि उसने ‘पैरासिटामोल’ की अधिक मात्रा ले ली है। लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने संकेत दिए कि नितिन ने संभवतः कोई विषैला पदार्थ खाया था। इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी रही और अंततः उसकी मृत्यु हो गई।

शोरूम संचालक और अन्य सूत्रों के अनुसार, नितिन ने हाल के महीनों में कई जगहों से कर्ज लिया था और वह कर्जदारों के दबाव में मानसिक तनाव में था। उसके मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों से भी यह संकेत मिले हैं कि वह आर्थिक संकट से जूझ रहा था।

फिलहाल, नितिन के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल उज्जैन में किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आत्महत्या के पीछे किन परिस्थितियों ने उसे ऐसा कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment