उज्जैन और भोपाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुतला जलाने की कोशिश पर पुलिस से झड़प

उज्जैन और भोपाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुतला जलाने की कोशिश पर पुलिस से झड़प

उज्जैन 12 अगस्त 2025

दिल्ली में राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में मध्यप्रदेश के कई शहरों में कांग्रेस ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। उज्जैन में कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला जलाने की कोशिश की। पुलिस ने पुतला छीन लिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।

दिल्ली से उठी चिंगारी, प्रदेश में फैला विरोध

वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर सोमवार को विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाला। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव सहित कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया और दो घंटे बाद रिहा कर दिया। इसी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया।

उज्जैन में पुतला जलाने पर बवाल

उज्जैन में पीपली नाका चौराहा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बना। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी और चुनाव आयोग का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने पुतला छीन लिया।
इस दौरान हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई।

कांग्रेस नेता रवि राय ने कहा—

“हम संविधान के तहत शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन नेताओं को गिरफ्तार कर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया।”

जीतू पटवारी का आह्वान

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के आह्वान पर ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला और युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

भोपाल में भी गरमाया माहौल

भोपाल में पीसीसी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया। इस मौके पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, भोपाल जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, अभिनव बारोलिया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा—

“राहुल गांधी ने वोट चोरी का खुलासा कर भाजपा की असलियत सामने रखी है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा।”

दिल्ली में महिला सांसद बेहोश

दिल्ली में हुए विरोध के दौरान TMC सांसद मिताली बाग और महुआ मोइत्रा की तबीयत बिगड़ने से वे बेहोश हो गईं। राहुल गांधी और अन्य सांसदों ने उन्हें संभाला। इससे पहले संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment