उज्जैन-इंदौर सहित पूरे मप्र से नहीं जाएंगे तुर्की व अजरबैजान – भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ट्रेवल एजेंसियों ने बंद कर दी बुकिंग  फोटो – 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्की व अजरबैजान जैसे देशों के लिए बुकिंग लेना बंद कर दी है। इसके चलते अब इन देशों में उज्जैन-इंदौर, भोपाल सहित पूरे मप्र से लोग नहीं जा सकेंगे।   

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ अध्यक्ष हमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि भारत व पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह बड़ा फैसला लिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके 3.5 हजार ट्रैवल एजेंट्स मेंबर ने तुर्किये और अजरबैजान की बुकिंग और उसका प्रमोशन करना रोक दिया है। साथ ही सरकार को भी पत्र लिखकर कहा है कि इन दोनों देशों के खिलाफ सख्त एडवाइजरी जारी की जाएं।दरअसल, यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि भारत-पाकिस्तान के जंग के हालातों में ये दोनों देश खुलकर पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरे थे।   

मप्र के 250 एजेंट्स ने बुकिंग बंद की

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लगभग 250 ट्रैवल एजेंट ने दोनों देशों के लिए बुकिंग करना बंद कर दिया है। 2024 में भारत से 2 लाख 75 हजार लोग तुर्किये तो वहीं 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग अजरबैजान घूमने गए थे।

प्रति यात्री 1.5 लाख रुपए खर्च होता है

तुर्किये और अजरबैजान के लिए अलग-अलग पैकेज हैं। तुर्किये का औसत पैकेज प्रति व्यक्ति जहां 1 लाख रुपए तक का है। वहीं अजरबैजान का प्रति व्यक्ति औसत पैकेज 80 हजार रुपए तक का बैठता है। इससे तुर्किये को पिछले साल लगभग 2 हजार 750 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस व अजरबैजान को 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस मिला था।

अब यात्री जॉर्जिया, थाईलैंड

यूरोप जाने के लिए तैयार ट्रैवल एजेंटों की माने तो अब यात्री इन दोनों देशों को छोड़कर जार्जिया, थाइलैंड, यूरोप और वियतनाम जैसे देश जाने के इच्छुक है। इसकी बुकिंग भी करवा रहे हैं। जार्जिया यूरोप की सीमा से लगा देश है। 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment